चुनावी प्रक्रिया खत्म होते ही राज्य में अब विकास और रोजगार की रफ्तार तेजी पकड़नेवाली है. चुनाव को लेकर राज्य में लगाये जानेवाले रोजगार मेलों पर विराम लग गया था, जो अब खत्म हो चुका है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना के परिसर में अगले महीने डेनमार्क की कंपनी राज्य के करीब दो हजार बेरोजगारों को नौकरियां उपलब्ध करायेगी.भारत में संचालित और गोदरेज हाइ केयर को खरीदनेवाली डेनमार्क की आइएसएस फैसिलिटीज सर्विसेज (मुंबई) 13 दिसंबर को नियोजन मेले में इंटरव्यू लेकर इंटर व आइटीआइ पास युवाओं की भरती करेगी.
स्टोरकीपर के एक हजार, सुरक्षा प्रहरी के आठ सौ, आइटीआइ पास टेक्नीशियन के 150 और रसोइयों के 100 पदों पर बहालीसाक्षात्कार के माध्यम से की जायेगी.नियोजनालय के सहायक निदेशक एसएस त्रिपाठी ने बताया कि नियोजन मेले को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है.
बेरोजगारों को इसकी सूचना दी जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इसमें योग्यताधारी स्वतंत्र उम्मीदवार भी आकर साक्षात्कार दे सकते हैं. नियोजनालय में निबंधन जरी हो, ऐसी कोई बात नहीं है. नियोजनालय परिसर में प्रत्येक सप्ताह कैरियर काउंसेलिंग के अलावा अंगरेजी और व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों के लिए विशेष मार्गदर्शन कक्षाएं भी चलायी जायेंगी(प्रभात ख़बर,पटना,29.11.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।