कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्राइवेट बीए, बीकॉम, ज्ञानी, प्रभाकर व शास्त्री सहित कई अन्य विषयों की अंतिम तिथि नजदीक आते ही काउंटरों पर भारी भीड़ लगनी शुरू हो गई है। इतनी भीड़ के कारण विद्यार्थियों को घंटो फीस काउंटर पर खड़ा रहना पड़ रहा है। इतनी भारी भीड़ में जैसे-तैसे विद्यार्थी फीस कटवा कर फार्म जमा करवाने के लिए नोडल सेंटर पर पहुंचता है तो वहां भी उसे इन्हीं हालातों से जूझना पड़ता है। ऐसे में विद्यार्थियों ने कुवि प्रशासन से फीस कटवाने व फार्म जमा करवाने के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाने की मांग की है।
बीए व बीकॉम के प्राइवेट फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 नंवबर है। अंतिम तिथि के नजदीक आने पर मंगलवार को कुवि में बने काउंटरों पर भारी भीड़ रही। बीए द्वितीय वर्ष के फार्म की फीस कटवाने के लिए लाइन में खड़े ढांड से आए राहुल ने बताया कि वह सुबह ही फार्म जमा करवाने के लिए कुवि पहुंच गया था। अब दोपहर होने को है अभी तक फीस की रसीद नहीं कट पाई है। यूनिवर्सिटी कालेज में फार्म जमा करवाने के लिए बने नोडल सेंटर पर खड़े खानपुर के विक्रम मैहला ने बताया कि फार्म जमा करवाने के लिए एक घंटे से लाइन में खड़ा हुं। कुवि प्रशासन को इन दिनों में विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने चाहिएं।
ज्ञात रहे कि पिछले कई वर्षो से कुवि प्रशासन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर खोल देती है। मंगलवार को कार्यदिवस होने पर आवेदन करने वालों की भारी भीड़ रही। बुधवार को छुट्टी है इसके बाद बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है। विद्यार्थियों ने इन्हीं दिनों में अतिरिक्त प्रबंध करने की मांग की है।
तीन नोडल सेंटर होने पर भी एक पर ही भीड़
कुरुक्षेत्र में कुवि प्रशासन द्वारा तीन नोडल सेंटर बनाए गए हैं। इनमें से एक भगवान परशुराम कालेज, दूसरा महर्षि दयानंद महिला कालेज और तीसरा विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कालेज में बनाया गया है। इन तीनों सेंटरों में यूनिवर्सिटी कालेज में बने नोडल सेंटर पर ही सबसे ज्यादा भीड़ रहती है जबकि बाकी दोनों सेंटर खाली पड़े रहते हैं।
प्राचार्यो से भी करवा सकते हैं सत्यापन
कुवि के जनसंपर्क अधिकारी देवेंद्र सचदेवा ने बताया कि बीए के फार्म भरने वाले आवेदनकर्ता अपने फार्म प्रदेश भर के किसी भी कालेज व सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य से सत्यापित करवा सकते हैं(दैनिक जागरण,कुरुक्षेत्र,17.11.2010)।
ाच्छी जानकारी धन्यवाद।
जवाब देंहटाएं