इंटर परीक्षा की ओएमआर शीट लेने के लिए मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उच्च माध्यमिक प्रभाग में दिनभर भीड़ लगी रही। मगध, कोसी तथा भागलपुर प्रमंडल के उच्च माध्यमिक विद्यालयों और कालेजों के प्राचार्यो एवं उनके द्वारा प्रतिनियुक्त प्रतिनिधियों के बीच ओएमआर शीट का वितरण किया गया। हालांकि बुधवार को बकरीद की छुट्टी की वजह से ओएमआर शीट का वितरण बंद रहेगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने मंगलवार को बताया कि ओएमआर शीट पर ही इंटर परीक्षा का फार्म परीक्षार्थियों से भरवाया जा रहा है। इस नई व्यवस्था से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों, अंक पत्रों और प्रमाण पत्रों में मानवीय भूल की संभावना काफी हद तक कम रहेगी। इंटर परीक्षा में इस बार राज्य के करीब सात लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पटना, सारण और दरभंगा प्रमंडल के परीक्षार्थियों के लिए ओएमआर शीट गुरुवार को उच्च माध्यमिक प्रभाग में बांटी जाएगी। इंटर की पढ़ाई और परीक्षा व्यवस्था से संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालय और कालेजों को यह सुनिश्चित करना है कि ओएमआर शीट पर ही उनके हर परीक्षार्थी फार्म भरें। इसके लिए पहले ही निर्देश दिया जा चुका है। इंटर परीक्षा संबंधी कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र की जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है(दैनिक जागरण,पटना,17.11.2010)।
ऐसे ही हिन्दी में लिखते रहिये
जवाब देंहटाएं