पेपर आउट होने के कारण एक साल से विवादों में पड़ी जूनिटर डाटा एंटी आपरेटर की परीक्षा की नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी गई है। यह परीक्षा अब 28 नवंबर को प्रदेश के चारों महानगरों में होगी। पिछली घटना से सबक लेते हुए व्यापमं ने इस बार परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं में बदलाव कर दिया है। वहीं केंद्रों पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। साल भर तनाव झेलने वाले व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इस परीक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा रखी है। वहीं प्रश्न पत्रों की गोपनीयता के लिए भी व्यवस्था में बदलाव किया है।
इस बार प्रिंटर्स द्वारा ही सारी पेटियां परीक्षा केंद्रवार तैयार की जाएंगी। पेटियों पर सील्ड भी प्रिंटर्स द्वारा ही किया जाएगा। व्यापमं में आने के बाद इन्हें ऐसा का ऐसा ही केंद्रों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। जबकि अभी तक प्रिंटर्स द्वारा भेजी गई पेटियों की सील तोड़कर मंडल द्वारा इनमें से लिफाफे निकालकर केंद्रवार पैक किए जाते थे। वहीं गोपनीय सामग्री की यह सील पैक पेटियां इस बार पुलिस सुरक्षा में रखी जाएंगी। केंद्रों पर भी पुलिस सुरक्षा इस बार सख्त की जा रही हैं। इसके लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को मंडल अध्यक्ष और संचालक की ओर से पत्र भेजे जा रहे हैं। केंद्र व रोल नंबर भी बदले एक साल पहले परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को व्यापमं ने प्रवेश पत्र भी नए सिरे से जारी किए हैं।
सभी के पुराने प्रवेश पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही सभी के परीक्षा केंद्र भी बदले गए हैं। पुराने रोल नंबर किसी के भी मान्य नहीं होंगे। व्यापमं ने 28 नवंबर को सुबह आठ से 11.15 बजे तक होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाक से भेज दिए हैं। इसके अलावा मंडल की वेबसाइट पर भी लोड कर दिए गए हैं। इन्हें डाउनलोड कर अभ्यर्थी सीधे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं(दैनिक जागरण,भोपाल,18.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।