शासन की ओर से जिले में बीटीसी की 150 सीटें बढ़ाने के साथ ही तीन प्राइवेट संस्थानों को प्रशिक्षण कराने की मान्यता प्रदान की है। इन सभी सीटों पर अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के माध्यम से की जाएगी। सीटों पर चयन मेरिट के आधार पर ही होगा। बीटीसी के लिए संबद्धता प्राप्त करने वाले तीनों संस्थान गाजियाबाद, लोनी व मुरादनगर में स्थित हैं। इससे पहले भी तीन प्राइवेट संस्थान को शासन ने मान्यता दी थी। वहीं लड़के व लड़कियों के लिए बराबर सीटें आवंटित की गई हैं।
बीटीसी की 150 नई सीटों को मिलाकर संख्या अब 500 हो गई हैं, जिनमें से 350 सीटों पर चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को हापुड़ स्थित डायट में प्रशिक्षण चल रहा है। नई मान्यता मिलने वाले संस्थानों में कॉलेज ऑफ एजूकेशन गाजियाबाद, न्यू आदर्श संस्थान लोनी और मुरादनगर का यूनिक संस्थान शामिल है। इससे पहले गत मई माह में बीटीसी की 350 सीटों पर अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया चलाई गई थी। सभी का चयन मैरिट के आधार पर किया गया था। वहीं उस वक्त भी शासन की ओर से तीन प्राइवेट संस्थानों का बीटीसी कराने की मान्यता दी गई थी।
इनमें बुलंदशहर औद्योगिक एरिया स्थित न्यू ईरा इंस्टीट्यूट, शिवा इंस्टीट्यूट व आईपीएस संस्थान को संबद्धता प्रदान की गई थी। हापुड़ स्थित डायट की प्राचार्या आभा मिश्र ने बताया कि शासन की ओर से बीटीसी कराने के लिए तीन प्राइवेट संस्थानों का चयन करने के साथ 150 सीटें बढ़ाई गई हैं। इन सभी सीटों पर चयन प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन पहले की तरह मैरिट के आधार पर किया जाएगा। नियमों के तहत लड़के व लड़कियों के लिए बराबर सीटें रखी गई हैं। चयनित संस्थानों में एक लोनी, एक मुरादनगर व एक नगर क्षेत्र में स्थित है(हिंदुस्तान,गाजियाबाद,17.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।