मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2011 अब 28 मार्च से होगी. पहले यह परीक्षा 17 फरवरी से होनी थी. परीक्षा तिथि टालने का निर्णय जनगणना आयुक्त भारत सरकार के उस पत्र के आलोक में लिया गया, जिसमें एक जनवरी से 15 मार्च के बीच किसी प्रकार की परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया गया है.
इस दौरान शिक्षकों को जनगणना कार्य में लगाया जायेगा. नौवीं की परीक्षा भी अब15 मार्च के बाद होगी. उसके बाद मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं होंगी. परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने को लेकर शुक्रवार को फिर बैठक होगी(प्रभात खबर,रांची,19.11.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।