मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 नवंबर 2010

चौधरी चरण सिंह विविः29 नवम्बर तक भरे जायेंगे परीक्षा फार्म

चौधरी चरण सिंह विवि परिसर एवं कालेजों की पीजी प्रथम सेमेस्टर तथा प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाओं के आनलाइन परीक्षा फार्म 29 नवम्बर तक भरे जायेंगे।

विवि ने पहली बार पीजी प्रथम एमए, एमकॉम व एमएससी आदि में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया है। वहीं प्रोफेशनल कोर्सो में पहले से ही सेमेस्टर प्रणाली लागू है। इन सभी के आनलाइन फार्म भरे जाने हैं। विवि ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी थी परंतु विवि वेबसाइट पर प्रारूप डाउन लोड नहीं किया था। इस कारण फार्म नहीं भरे जा सके। अब विवि ने दुबारा से आन लाईन परीक्षा फार्म भरने की तिथि को घोषित किया है। सहायक कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि विवि परिसर व कालेजों की पीजी परीक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर तथा प्रोफेशनल कोर्स की सेमेस्टर प्रणाली में संचालित कोर्सो की परीक्षाओं के लिए आनलाइन फार्म 15 नवंबर से भरे जायेंगे। अंतिम तिथि 29 नवम्बर निर्धारित की गयी है। आगामी एक दिसम्बर तक चालान बैंक में जमा होंगे। छात्र-छात्राएं कालेजों में दो दिसम्बर तक दो प्रतियां कालेज में जमा करेंगे। कालेज सात दिसंबर तक विवि में परीक्षा फार्म जमा करेंगे(दैनिक जागरण संवाददाता,मेरठ,14.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।