18 व 19 नवंबर को होने वाली छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की बैक पेपर परीक्षा में डीबीएस में दो-दो केंद्राध्यक्ष बना दिये गये हैं। कालेज में टकराव की स्थिति बनी हुई है।
डीबीएस कालेज में बीए प्रथम वर्ष, बीए द्वितीय वर्ष, बीए तृतीय वर्ष पर्यावरण अध्ययन, बीकॉम द्वितीय वर्ष, एमकॉम द्वितीय वर्ष, बीएससी द्वितीय वर्ष, एमए प्रथम वर्ष (शिक्षा शास्त्र, अंग्रेजी, गृह विज्ञान) व एमए द्वितीय वर्ष (समस्त विषयों के समस्त प्रश्नपत्र) के लगभग दस हजार छात्रों की तीन पालियों में बैकपेपर परीक्षा होनी है। कुलसचिव महेश चंद्र ने 12 नवंबर को प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार को पत्र (संख्या-सीएसजेएमयू, आरकैंप, मेमो 2010) भेजकर जानकारी दी कि उन्हें केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। केंद्राध्यक्ष के रूप में उन्हें इन विषयों की परीक्षा सुचितापूर्ण ढंग से करानी है।
इसी दिन कुलसचिव के ही हस्ताक्षर से कालेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. श्यामजी श्रीवास्तव को पत्र (संख्या : सीएसजेएमयू, आर कैंप, 10127, 2010) भेजकर कहा कि उन्हें 19 व 20 नवंबर को हो कालेज केंद्र पर हो रही संस्थागत व्यक्तिगत बैक पेपर परीक्षा हेतु वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विवि ने प्राचार्य का न तो नियुक्तिपत्र निरस्त किया है और न ही उन्हें नया केंद्राध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी है। दो-दो केंद्राध्यक्षों के चलते परीक्षा की वैधानिकता संकट में पड़ सकती है। कुलसचिव महेशचंद्र कहते हैं कि केंद्राध्यक्ष व वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष का मतलब एक ही है। आदेश स्पष्ट हैं, उसी के अनुसार काम होगा(दैनिक जागरण संवाददाता,कानपुर,14.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।