इंटरनेट पर सर्च सेवा उपलब्ध कराने वाली गूगल ने अपने शीर्ष अधिकारियों की तनख्वाह 30 प्रतिशत बढ़ाई है और साथ ही उन्हें मूल वेतन का 250 प्रतिशत बोनस दिया है। अधिकारियों को नया वेतन अगले साल से मिलेगा।
कंपनी ने अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग को दी सूचना में बताया कि गूगल ने निष्पादन और प्रतिस्पर्धी बाजार की समीक्षा करने के बाद अपने अधिकारियों के वेतन में वार्षिक वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
गूगल ने कहा कि उसके चार शीर्ष अधिकारी- पैट्रिक पिश्चे, निकेश अरोड़ा, एलन एउस्टैस और जोनाथन रोजेनबर्ग को अगले वर्ष से 5 लाख डॉलर के बजाय 6.5 लाख डॉलर वेतन मिलेगा। इसके अलावा इन्हें मूल वेतन का 250 प्रतिशत बोनस मिलेगा(इकनॉमिक टाइम्स,न्यूयॉर्क,15.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।