राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने दिसंबर में होने वाली परीक्षाओं की फीस जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले से आठवें सेमेस्टर तक की परीक्षाओं के लिए अब 30 नवंबर तक फीस जमा की जा सकेगी। पहले अंतिम तिथि 22 नवंबर रखी गई थी। विवि द्वारा पहली बार पोर्टल एवं हाल ही में दिए गए स्मार्ट कार्ड के माध्यम से फीस जमा कराई जा रही है। मगर छात्रों ने फीस जमा कराने में परेशानी बताते हुए विवि को शिकायत की थी। इसे देखते हुए विवि ने फीस जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। वहीं कुछ छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट न आने का भी हवाला दिया था। इसके चलते उन्हें पात्रता बनवाने में भी परेशानी हो रही है। हालांकि विवि प्रशासन का कहना है कि सारी व्यवस्था ऑन लाइन हो जाने एवं परीक्षा फार्म जमा करने के बाद का काम भी कम हो गया है। इसके चलते विवि ने छात्र हित में फीस जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया है। सारी फीस ऑनलाइन जमा होने से विवि को अब न तो फीस का हिसाब बनाना होगा और न प्रवेश पत्र ही जारी करने का तनाव होगा। छात्र को दिए गए स्मार्ट कार्ड का पिन नंबर ही उसका रोल नंबर, नामांकन आदि का काम करेगा(दैनिक जागरण,भोपाल,17.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।