मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 नवंबर 2010

चंडीगढ़ःटीचर्स को 36 नहीं 45 घंटे देनी होगी ड्यूटी

नए सेशन से टीचरों को एक हफ्ते में स्कूल को 36 घंटे के बजाय 45 घंटे देने होंगे। यह प्रावधान राउट टु एजूकेशन एक्ट के तहत किया जा रहा है। स्कूल में टीचर की डच्यूटी सुबह 8 बजे से शुरू होकर 3.30 बजे तक चलेगी। फिलहाल 2 बजे छुट्टी हो जाती है। नए सेशन से टीचरों को डेढ़ घंटे अतिरिक्त देने होंगे, जिसमें वह प्लानिंग का काम करेंगे। बच्चों की छुट्टी 2 बजे ही होगी।

इसे लागू कराने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है, लेकिन फिलहाल स्कूलों को कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं और न ही गाइडलाइंस तैयार की गई हैं। टीचरों को नहीं पता कि डेढ़ घंटे के दौरान करना क्या है। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-35 की प्रिंसिपल रविराज कौर ने बताया कि यह सराहनीय कदम है, इससे बच्चों को फायदा होगा। सीबीएसई के कंटीन्यूअस एंड कॉम्प्रिहेंसिव ईवैल्यूएशन (सीसीई) सिस्टम को कायदे से लागू करने के लिए टीचरों को स्कूल में ज्यादा वक्त देना होगा(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,16.11.2010)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।