मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 नवंबर 2010

हिमाचलःआरएमएसए के तहत टीचर होंगे ट्रेंड, 9वीं और 10वीं के शिक्षक भी शामिल

सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को सुचारू चलाने के लिए हमीरपुर जिले के टीचर्स को ट्रेंड किया जाएगा। पहली बार शुरू हो रही ट्रेनिंग में नवीं और दसवीं कक्षा के टीचर शामिल किए गए हैं। इससे पहले आठवीं तक के टीचर्स को ही ट्रेनिंग शेड्यूल में शामिल किया जाता था।

डाइट केंद्र के दिलेर सिंह जंबाल टीचर्स को नए-नए पढ़ाने के तरीकों और जानकारियों से अवगत करवाएंगे। बीआरसी राजेश पठानिया और प्रदीप ठाकुर के मुताबिक 22 से 26 नवंबर तक बाल सीनियर सेकंडरी स्कूल में हमीरपुर, टौणीदेवी, भोरंज और सुजानपुर एजूकेशन ब्लॉक के टीचर को ट्रेनिंग दी जाएगी। जबकि बिझड़ी और नादौन को गौना-करौर डाइट केंद्र में ट्रेंड किया जाएगा। हायर एजूकेशन डिप्टी डायरेक्टर्स आरसी तंबयाल का कहना है कि ट्रेनिंग शडयूल बारे सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। पहली बार शुरू होने वाली ट्रेनिंग के लिए मैथ विषय के टीचर होंगे(दैनिक भास्कर,हमीरपुर,17.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।