मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 नवंबर 2010

राजस्थान में बीएसटीसीः3 दिसम्बर तक भर सकेंगे विकल्प

बीएसटीसी सामान्य कॉलेजों में दाखिलों के लिए दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग शुक्रवार से प्रारंभ हो गई। अभ्यर्थियों ने चालान डाउनलोड कर 2 हजार रूपए जमा कराए। साथ ही पंजीयन प्रक्रिया समझी। बीएसटीसी के सह समन्वयक डॉ.एम.एल. अग्रवाल ने बताया कि बीएसटीसी सामान्य की दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रारंभ हो गई है।

वेबसाइट पर कॉलेजों के नाम और अन्य सूचनाएं दी गई हैं। अभ्यर्थियों ने वेबसाइट से चालान डाउनलोड कर एसबीबीजे की शाखाओं में फीस जमा कराई। अभ्यर्थी 3 दिसम्बर तक पंजीयन के अलावा कॉलेजों के विकल्प भर सकेंगे। राजकीय महाविद्यालय 6 दिसम्बर को कॉलेजों का आवंटन करेगा। इसके अनुसार अभ्यर्थी 7 से 13 दिसम्बर तक शेष राशि 9 हजार 357 रूपए एसबीबीजे की शाखाओं में जमा कराने के अलावा संस्थानों में उपस्थिति दे सकेंगे।

उपस्थिति का अंतिम दिन
अग्रवाल के अनुसार बीएसटीसी संस्कृत कॉलेजों में शनिवार को उपस्थिति दर्ज कराने का अंतिम दिन होगा। अभ्यर्थी शेष राशि 9 हजार 357 रूपए एसबीबीजे की शाखाओं में जमा कराने के अलावा आवंटित कॉलेजों में उपस्थिति दे सकेंगे(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,27.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।