मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 नवंबर 2010

अगली आरएएस परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन!

राजस्थान लोक सेवा आयोग अगली आरएएस परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन लेने की कवायद में जुटा है। आयोग ने कम्प्यूटराइजेशन तथा नए सॉफ्टवेयर के लिए तैयारी तेज कर दी है। राजकॉम्प व कम्प्यूटराजेशन का काम कर रही फर्म ने आयोग के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर कामकाज शुरू कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार लोक सेवा आयोग ने कम्प्यूटराइजेशन का काम कर रही फर्म सिल्वर टच को दिसम्बर तक कार्य पूरा करने को कहा है। फर्म ने आयोग को कुछ व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में बताया है। इन कठिनाइयों को शीघ्र दूर करने के लिए कवायद की जा रही है। आयोग का प्रयास है कि दिसम्बर तक कम्प्यूटराइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर अगली आरएएस भर्ती के आवेदन ऑनलाइन लिए जाएं।

यह हैं परेशानियां
- आयोग को परीक्षा केंद्र और तारीख पहले से ही तय करनी होगी।
- समय पर अभ्यर्थना आए और समय पर विज्ञापन जारी हो, यह तय करना होगा
- कार्यालय को कम्प्यूटरीकृत करना जरूरी।
- प्रदेश के ई-मित्र केंद्रों के साथ नेटवर्क स्थापित करना होगा(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,27.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।