राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय अकादमिक और शोध के क्षेत्रों में उन्नयन की जगह परीक्षा और परिणामों में उलझ गया है। परीक्षा विभाग में मानवीय श्रम की कमी और संसाधनों के अभाव में ये समस्याएं सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही हैं। इन दिनों हजारों विद्यार्थी परिणाम जारी होने के बावजूद भी परेशान हैं।
कई विद्यार्थी ऎसे हैं जिन्हें विश्वविद्यालय के नियमानुसार ब्रांच बदलनी थी, लेकिन परिणामों में देरी के चलते और ये विद्यार्थी ब्रांच नहीं बदल पा रहे हैं। वहीं परिणामों में गड़बडियों ने भी विश्वविद्यालय की नींद उड़ा रखी है। विद्यार्थी समस्या लेकर कभी कॉलेजों के चक्कर लगाते हैं तो कभी विश्वविद्यालय के, लेकिन कहीं संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाता।
नहीं बदली ब्रांच
विश्वविद्यालय की ओर से गत दिनों जारी किए गए विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों में करीब साढ़े पांच हजार विद्यार्थियों का परिणाम 'परिणाम बाद में' वाली सूची में आया। अब ये परिणाम कब आएंगे इस बारे में अभी तक किसी से जवाब देते नहीं बन रहा है। इन परिणामों में कुछ प्रथम सेमेस्टर के ऎसे भी विद्यार्थी हैं जो कॉलेजों में ब्रांच बदलने के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन कॉलेजों द्वारा इन विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे। परिणाम नहीं आने की स्थिति में ये विद्यार्थी ब्रांच नहीं बदल पा रहे हैं।
कब आएंगे परिणाम
जिन विद्यार्थियों का परिणाम 'परिणाम बाद में' रहा है, उन्हें अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि परिणाम क्यों रोका गया है। इस संबंध में पहले विद्यार्थी कॉलेज में संपर्क करते हैं, जहां उन्हें विश्वविद्यालय संपर्क करने के लिए कहा जाता है, वहां फिर से कॉलेज की गड़बड़ी बता दी जाती है। वहीं इंजीनियरिंग तृतीय सेमेस्टर में गड़बड़ी के बाद वापस लिया गया कम्प्यूटर व आईटी का परिणाम भी अभी तक घोषित नहीं किया गया है।
इतने विद्यार्थियों का परिणाम बाद में
प्रथम सेमेस्टर - करीब 3000
तृतीय सेमेस्टर - करीब 2000
पंचम सेमेस्टर - करीब 500
कुछ नहीं कर सकते
आरई वाले परिणामों में ज्यादातर विद्यार्थी ऎसे हैं, जिनके बैक है, कुछ ने रोल नम्बर ही गलत लिखे हैं। कोशिश की जा रही है कि आरई के परिणाम एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएं, अब जिन्हें ब्रांच बदलनी थी, उनका तो कुछ नहीं कर सकते।
- प्रो. आर.पी. यादव, कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय(राजस्थान पत्रिका,कोटा,27.11.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।