दिल्ली विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल में गुरुवार को रोजगार के लिए लंबी लंबी कतारें लगी। तीन कंपनियों की भागीदारी में छात्रों ने एक साथ तीन तीन जगहों पर रोजगार की खोज में दस्तक दिए।
प्लेसमेंट के तीसरे राउंड में गुरुवार को जेनपैक्ट, ग्रेट ईस्टन और वीविंग इंटरप्राइजेज जैसी कंपनी पहुंची थी। इनमें जेनपैक्ट ने अपने दो स्तरीय चयन प्रक्रिया में करीब ११०० छात्रों का जीडी और लिखित टेस्ट लिया। वीवरिंग इंटरप्राइजेज ने ३०० छात्रों का प्रोफाइल लिया। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी गुलशन साहनी ने बताया कि इसके बाद इनसे राइट अप लेगा। उसे अपने यहां कंटेट राइटर के लिए छात्र चाहिए। इसी कड़ी में ग्रेट ईस्टन ने करीब २५० छात्रों को लिखित परीक्षा के बाद चुना। शुक्रवार को वह अपनी लिस्ट पूरी करेगा। साहनी ने बताया कि इस कंपनी को एकाउंट और फाइनेंस के काम के लिए बीकॉम और बीकॉम आनर्स के छात्र चाहिए। तीनों कंपनियों के चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए १५०० छात्र पहुंचे। चारों तरफ भीड़ ही भीड़ ही नजर आने लगी। साहनी ने बताया कि शुक्रवार को चयनित छात्रों की लिस्ट जेनपैक्ट और ग्रेट ईस्टन लगा देगी। एक अन्य कंपनी प्रक्रिया एक दो दिन बाद पूरा करेगी(नई दुनिया,दिल्ली,19.11.2010)।
उधर,आज ही के नवभारत टाइम्स में प्रदीप की रिपोर्ट कहती है कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहली बार डीयू पहुंची इंडियन एयरफोर्स यहां के स्टूडेंट्स से काफी प्रभावित हुई है। यही वजह है कि वह एक बार फिर एयरफोर्स प्लेसमेंट प्रोसेस के लिए यहां आने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक , एयरफोर्स ने डीयू को अप्रोच किया है और यूनिवर्सिटी भी इसके लिए तैयार हो गई है। 26 अक्टूबर के राउंड में एयरफोर्स ने सिर्फ पीजी स्टूडेंट्स को ही शॉर्टलिस्ट किया था लेकिन अब पीजी के साथ - साथ ग्रैजुएट स्टूडेंट्स को भी मौका मिलेगा। एयरफोर्स के अलावा कुछ और कंपनियां भी फिर से डीयू आने की इच्छुक हैं।
डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ . गुलशन साहनी ने बताया कि एयरफोर्स की ओर से यूनिवर्सिटी को जो ई - मेल मिला है , उसमें काफी स्टूडेंट्स को सिलेक्ट करने की बात कही गई है। हालांकि , पहले राउंड में एयरफोर्स ने 13 स्टूडेंट्स को ही शॉर्टलिस्ट किया था और अपने मीटीअरॉलजी ( मौसम विज्ञान ) ब्रांच के लिए पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर की थी। डॉ . साहनी के मुताबिक , एयरफोर्स ने पहले राउंड में साइंस , जियोग्राफी में पीजी और एमसीए करने वाले स्टूडेंट्स को चुना था लेकिन अब साइंस के साथ - साथ कॉमर्स के स्टूडेंट्स को भी चांस मिलेगा।
ग्राउंड ड्यूटी के अलावा एडमिनिस्ट्रेटिव ड्यूटी के लिए भी स्टूडेंट्स का चयन करेगा। इस बार चुने जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या काफी बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए यह बड़ा मौका है और एयरफोर्स भी चाहती है कि स्टूडेंट्स का रुझान आर्म्ड फोर्स की ओर बढ़े।
जानकारी के मुताबिक , अभी तक सेंट्रल प्लेसमेंट के राउंड नॉर्थ कैंपस में ही हुए हैं , लेकिन अब साउथ कैंपस में भी प्लेसमेंट राउंड होंगे। अगला राउंड की तारीख यूनिवर्सिटी जल्द ही तय कर लेगी। वैसे माना जा रहा है कि एयरफोर्स के लिए 25 नवंबर को साउथ कैंपस में यह राउंड रखा जाएगा। पहले प्रेजेंटेशन राउंड होगा और उसके बाद टेस्ट और इंटरव्यू होंगे।
डीयू में पहली बार एयरफोर्स सीधे सिलेक्शन के लिए कैंपस पहुंची है। लिखित परीक्षा , पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के लिए स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मेन्स के लिए परमानेंट कमिशन और शॉर्ट सर्विस कमिशन की पोस्ट होगी , जबकि विमिन के लिए शॉर्ट सर्विस कमिशन की पोस्ट तय की गई है। आर्म्ड फोर्स में करियर बनाने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह बेहतरीन मौका होगा। यूनिवर्सिटी का कहना है कि कंपनियों का रिस्पॉन्स हर राउंड के साथ बेहतर होता जा रहा है। आईटी , फाइनैंस , बैंकिंग सेक्टर की बड़ी - बड़ी कंपनियों के साथ यूनिवर्सिटी की बातचीत चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।