मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 नवंबर 2010

डीयू : 4 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

डीयू ने साइंस कोर्सेज में 4 जनवरी से परीक्षाएं करवाए जाने का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद अब डेट शीट भी जारी कर दी है। बीएससी के ऑनर्स और जनरल के सभी कोर्सेज में हर पर्चे के बाद दो- दो दिन का समय मिलेगा।

परीक्षाएं 4, 7, 10 और 13 जनवरी को होंगी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू होंगी। सभी लिखित परीक्षाएं सुबह 9.30 बजे से होंगी। यूनिवर्सिटी के मुताबिक, परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को एक हफ्ते से ज्यादा का समय मिलेगा और 25 दिसंबर तक साइंस स्टूडेंट्स का कोर्स भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा जिन विषयों में सेमेस्टर सिस्टम लागू नहीं है, उनमें कॉलेजों में होने वाली परीक्षाएं भी सेमेस्टर की परीक्षा के साथ ही शुरू होंगी।


डेट शीट
बीएससी फिजिकल साइंसेज और बीएससी लाइफ साइंसेज (फर्स्ट सेमेस्टर)
4 जनवरी : बायॉलजी-1, फिजिक्स -1 
7 जनवरी : केमिस्ट्री-1, कंप्यूटर साइंस-1, इलेक्ट्रॉनिक्स -1 
10 जनवरी : मैथमेटिक्स एंड स्टैटिक्स और मैथमेटिक्स -1 
13 जनवरी : टेक्निकल राइटिंग एंड कम्यूनिकेशन इन इंग्लिश व कंप्यूटेशनल स्किल्स 


ऑनर्स कोर्सेज 
4 जनवरी : इंट्रोडक्शन टु सोशल एंथ्रोपोलॉजी, बॉयो मॉलिक्यूल्स, बॉयोलॉजी-1, इनऑगेर्निक केमिस्ट्री-1, अप्लाइड क्वांटम मकैनिक्स, अर्थ सिस्टम साइंस, इंट्रोडक्शन टु माइक्रोबायल र्वल्ड, मैथमेटिकल फिजिक्स -1 

7 जनवरी : इंट्रोडक्शन टु बॉयोलॉजिकल एंथ्रोपोलॉजी, बॉयो फिजिक्स, ह्यूमन साइकॉलजी-1, बॉयोडायवसिर्टी, ऑगेर्निक केमिस्ट्री-1, इंजीनियरिंग मटीरियल, मकैनिक्स 

10 जनवरी : केमिस्ट्री-1, मैथमेटिक्स-1, नेटवर्क अनालिसिस 

13 जनवरी : मैथमेटिक्स, टेक्निकल राइटिंग एंड कम्यूनिकेशन इन इंग्लिश, कंप्यूटेशनल स्किल्स(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,30.11.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।