बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने सत्र 2010-11 की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। मार्च-अप्रैल में होने वाली इन परीक्षाओं के लिए पूरे क्षेत्राधिकार में 76 केंद्र निर्धारित किए ग हैं। राजधानी के परीक्षार्थियों के लिए शहर भर में 27 केंद्र रहेंगे। इन परीक्षाओं के फार्म 20 नवंबर से भरे जाएंगे। यह परीक्षाएं केवल स्वाध्यायी, भूतपूर्व एवं पिछले साल सप्लीमेंट्री पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए होंगी। सामान्य शुल्क के साथ इन परीक्षाओं के फार्म 20 नवंबर से 20 दिसंबर तक जमा किए जा सकेंगे। जबकि विलंब शुल्क 300 रुपए के साथ 21 से 30 दिसंबर तक फार्म जमा होंगे। इसके बाद भी फार्म जमा करने से चूकने वालों को परीक्षा खासी महंगी पड़ेगी। अगले दस दिन यानि दस जनवरी तक 1500 रुपए विलंब शुल्क छात्र-छात्राओं को देना पड़ेंगे।
परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय द्वारा तय परीक्षा केंद्रों से ही मिलेंगे और वहीं जमा करना पड़ेगा। सीधे विवि में कोई पार्म जमा नहीं होगा। पूरक प्राप्त और पूर्व छात्रों को अपने कालेज से ही फार्म लेना होगा। प्राचार्य द्वारा फारवर्ड कराने के बाद वहीं जमा होंगे। प्रायवेट परीक्षा की फीस भरने के लिए विवि ने इस बार चुनिंदा बैंकों की सीमा हटा दी है। आवेदक अब किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा से कुलसचिव बरकतउल्ला विवि भोपाल के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनवा कर फार्म जमा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सेमेस्टर पैटर्न लागू होने के कारण अब किसी भी कक्षा के नियमित विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा नहीं होगी(दैनिक जागरण,भोपाल,18.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।