मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 नवंबर 2010

झारखंड में 8वीं तक के बच्चों को हेल्थ कार्ड

झारखंड के 40 हजार स्कूलों में पढ़ने वाले 40 लाख बच्चों के हेल्थ कार्ड बनेंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) के तहत 22 नवंबर से शुरू होने वाली स्कूल हेल्थ प्रोग्राम नामक योजना में पहली से आठवीं कक्षा के सभी बच्चे शामिल होंगे। कार्डधारक बच्चों का हर छठवें माह स्वास्थ्य परीक्षण होगा। योजना के तहत हेल्थ कार्ड में बच्चों की लंबाई, वजन, रक्त समूह, हीमोग्लोबिन का स्तर तथा उनके स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियां शामिल होंगी। स्कूल में ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर कार्डधारक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी। यदि किसी बच्चे को कान बहने या अन्य कोई समस्या है तो उसे मौके पर ही इलाज किया जाएगा। योजना के तहत कमजोर नेत्र वाले बच्चों को चश्मा प्रदान किया जायेगा। किसी बच्चे में बड़ी बीमारी का संकेत मिला तो उसे अस्पतालों में इलाज के लिए रेफर भी किया जाएगा। चिकित्सकीय जांच और उपचार का काम संबंधित स्कूल के प्राचार्य तथाबच्चों के अभिभावक की सहमति से ही होगा। एनआरएचएम निदेशक आराधना पटनायक ने बताया कि पहले चरण में 22 नवंबर से एक माह तक यह कार्यक्रम चलेगा(दैनिक जागरण,रांची,12.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।