मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 नवंबर 2010

जामिया के दीक्षांत समारोह में दलाई लामा को निमंत्रण पर संशय

जामिया मिलिया इस्लामिया विवि में 23 नवंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में तिब्बत धर्मगुरु दलाई लामा के आमंत्रण को लेकर संशय बना हुआ है। दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक दलाई लामा को डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर (डी.लिट) की उपाधि देने पर फैसला नहीं हो पाया है। दरअसल, इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने चुप्पी साध रखी है। इस कारण से जामिया प्रशासन तय नहीं कर पा रहा है कि दीक्षांत समारोह में दलाई लामा को आमंत्रित किया जाए अथवा नहीं। जामिया द्वारा तिब्बती धर्म गुरु को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दिए जाने के फैसले को विदेश मंत्रालय ने अपने संज्ञान लिया था। सूत्र बताते हैं कि मंत्रालय ने जामिया प्रशासन को दलाई लामा को डॉक्टरेट उपाधि देने से मना कर दिया था। बाद में विदेश सचिव निरुपमा राव की जामिया के वाइस चांसलर नजीब जंग से इस मुद्दे पर बात हुई थी। दरअसल, भारत और चीन के संबंधों पर संभावित असर के मद्देनजर मंत्रालय धर्म गुरु को मानद उपाधि देने को लेकर मौन साधे हुए है। जामिया प्रवक्ता डॉ. सिमी मल्होत्रा ने बताया कि मंत्रालय के निर्देश के बाद विवि ने चिट्ठी लिख दी है, लेकिन अब तक उसका जवाब नहीं आया है(दैनिक जागरण,दिल्ली,12.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।