कर्मचारी चयन आयोग (मध्य क्षेत्र) द्वारा ली जा रही कम्बाइंड हायर सेकेंड्री लेवेल परीक्षा (10+2) 2010 शनिवार और रविवार को होगी। इस परीक्षा में 4 लाख 91 हजार छात्र-छात्राएं अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसके लिए आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उपनिदेशक, कर्मचारी चयन आयोग (मध्यक्षेत्र) केके श्रीवास्तव ने बताया कि 214 छात्रों के प्रवेश पत्र नहीं पहुंचे थे, जिन्हें आवेदन के प्रमाण के आधार पर प्रवेश पत्र दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद में शनिवार की परीक्षा के लिए 40 और रविवार की परीक्षा के लिए 42 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 58 हजार प्रतियोगी परीक्षा देंगे। परीक्षा दे रहे कुछ छात्रों की संख्या 4 लाख 91 हजार है। शनिवार को परीक्षा एक पाली में अपराह्न 3 से पांच बजे व रविवार को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली का समय 10 से 12 और दूसरी पाली का समय 2 से 4 रखा गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा नकल रोकने के लिए हर बार सीटिंग प्लान बदल दिया जाएगा। डाटा इंट्री ऑपरेटर पद के लिए होने वाली इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले छात्रों को कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा देनी होगी, जो क्वालीफाइंग होगी(दैनिक जागरण संवाददाता,इलाहाबाद,26.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।