सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ परीक्षा वर्ष 2009 की मुख्य परीक्षा सोमवार को प्रदेश के तीन जनपदों में प्रारंभ हुई। परीक्षा में 94 फीसदी परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। इलाहाबाद में छात्रों की उपस्थिति लखनऊ और गाजियाबाद के केन्द्रों से कुछ अधिक रही। यहां 95.05 फीसदी अभ्यर्थियों ने दो पाली की परीक्षा दी। प्रथम पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में निबंध विषय की परीक्षा संपन्न हुई। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना, नकल या प्रश्नपत्र के लीक होने जैसी घटनाएं नहीं हुई। कुल 13 हजार 500 छात्र परीक्षा में पंजीकृत हैं।
इलाहाबाद में लोक सेवा आयोग समेत 17 केन्द्रों में परीक्षा हुई। अनिवार्य प्रश्नपत्रों की वजह से उपस्थिति ठीक रही। मंगलवार को सामान्य ज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्रों की परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा 18 दिसंबर तक चलेगी।
पैटर्न व प्रश्नपत्र को लेकर छात्रों में संतोष दिखा
लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस मुख्य परीक्षा में पूर्वाचल के कई जनपदों के परीक्षार्थी शामिल हुए। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सामान्य हिन्दी के साथ निबंध परीक्षा हुई।
छात्रों के अनुसार प्रश्नपत्र सामान्य रहा। पैटर्न व अनिवार्य प्रश्नपत्र को लेकर छात्रों में संतोष दिखा। प्रीतम नगर निवासी माल्या सिंह ने बताया कि वह पहली बार मुख्य परीक्षा में शामिल हो रही हैं। पेपर काफी अच्छा हुआ। बनारस निवासी हरिश्चंद्र ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न ज्यादातर पुराने पैटर्न के आए थे।कई बार परीक्षा दे चुके ज्यादातर छात्रों का मानना रहा कि पेपर पहले की अपेक्षा काफी सरल था। कुछ परीक्षार्थियों ने कहा कि आयोग द्वारा परीक्षाफल काफी देर से निकाला जाता है। अभी तक मुख्य परीक्षा 2008 का परिणाम घोषित नहीं किया गया है।
शान्तिपूर्वक परीक्षा हुई : परीक्षा नियंत्रक
लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के परीक्षा नियंत्रक मुरलीधर दुबे ने बताया कि प्रदेश के तीनों जनपदों इलाहाबाद, लखनऊ और गाजियाबाद में अनिवार्य विषय के प्रथम दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,30.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।