मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 नवंबर 2010

कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रों को शानदार सफलता

कलकत्ता विश्वविद्यालय के इसी महीने घोषित हुए स्नातक पार्ट टू तथा थ्री परीक्षा नतीजों के मुकाबले पार्ट वन की परीक्षा में छात्रों को शानदार सफलता मिली है। आज घोषित हुए बीए,बीएससी पार्ट वन व बीकाम मेजर के नतीजों की खास बात इनका रिकार्ड 90 दिन के भीतर प्रकाशन भी रहा। पार्ट वन की लिखित व प्रैक्टिकल परीक्षायें 31 अगस्त को समाप्त हुई थी। रिजल्ट की घोषणा करते हुए सीयू के सहायक उपकुलपति प्रो.ध्रुवज्योति चंट्टोपाध्याय ने बताया कि बीए आनर्स पार्ट वन में छात्रों की सफलता का प्रतिशत इस बार 96.36 है जबकि बीएससी आनर्स में 92.19 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। हालांकि जनरल कैटेगरी में बीए में सफलता का प्रतिशत कम हुआ है तथा यह 86.67 फीसदी है वहीं जनरल बीएससी में सफल छात्रों का प्रतिशत 72.89 है। प्रो वीसी ने कहा कि 2009 में शुरू हुई नयी पद्धति में छात्रों को मिली सुविधा से नतीजे बेहतर हुए हैं। नो रिटेंशन नामक इस पद्धति के अन्तर्गत पार्ट वन में किसी एक विषयमें बैक करने वाले छात्र को पार्ट टू में पढ़ते हुए सम्बन्धित विषय की परीक्षा की तैयारी की छूट है। बीकाम मेजर के तहत छात्रों की संख्या कम थी और महज 57 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 21 पास हुए।
उल्लेखनीय है कि इस बार बीए,बीएससी बीकाम मेजर पार्ट वन स्नातक परीक्षार्थियों की संख्या 70 हजार के आसपास थी। बीए आनर्स वर्ग में 16 छात्रों का रिजल्ट विदहेल्ड है जबकि बीएससी आनर्स वर्ग में ऐसे छात्रों की संख्या 19 है। लिखित परीक्षा 14 जुलाई को शुरू हुई थी जो 30 जुलाई को समाप्त हुई(दैनिक जागरण,कलकत्ता,30.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।