मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 नवंबर 2010

टीचिंग एप्टीट्यूड

भारत सरकार ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए केन्द्रीय विद्यालयों की योजना को 1965 में अमली जामा पहनाया था। तब से लेकर आज तक केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़कर 926 पार कर चुकी है। देश के साथ-साथ इनकी शाखाएं विदेशों (नेपाल व रूस) में भी फैली हुई हैं। इन विद्यालयों का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में भारतीयता की अनुभूति तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को विकसित करना है। इसके अलावा विद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठता अपनाते हुए अपने आदर्शो को प्रतिष्ठित करना है। साथ ही शिक्षा से जुड़े दूसरे निकायों जैसे केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा एनसीईआरटी जैसे शिक्षा निकायों के सहयोग से शिक्षा जगत में नए प्रयोगों और पद्घतियों को विकसित करना केन्द्रीय विद्यालय संस्थान (केवीएस) का लक्ष्य है। आपमें यदि शिक्षक बनकर अपने प्रति सम्मान अर्जित करने की लालसा है तो केवीएस पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के रूप में आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। इसमें रिक्तियों की संख्या 350 है। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2010 तथा पीजीटी प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि 11 फरवरी व मुख्य परीक्षा की तिथि 8 अप्रैल है। यह परीक्षा देश के 23 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
पीजीटी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कंडीडेट को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित पोस्टग्रेजुएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी आवश्यक है। कम्प्यूटर से संबंधित विषयों के लिए शैक्षिक योग्यता बीई अथवा बीटेक तथा जैव प्रौद्योगिकी के लिए जैव प्रौद्योगिकी में एमएससी एवं एमटेक की डिग्री निश्चित की गई है। पीजीटी के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट का प्रावधान है।

एग्जाम स्ट्रक्चर
परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है- लिखित परीक्षा व इंटरव्यू।
लिखित परीक्षालिखित परीक्षा दो भागों में (प्रारम्भिक व मुख्य परीक्षा) आयोजित की जाती है-
प्रारम्भिक परीक्षा- यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है तथा इसके लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इसमें कुल 150 प्रश्न दिए होते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक होता है। प्रश्न पत्र दो भागों में बंटा होता है। इसमें कोई निगेटिव मार्किग नहीं होती।

प्रथम भाग में सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता, करेंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान एवं भारतीय संविधान, रीजनिंग, मात्रत्मक अभिरुचि, शिक्षण अभिरुचि तथा विषय क्षेत्र के 110 प्रश्न शामिल होते हैं। परीक्षा का माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी, दोनों हैं।

दूसरे भाग में कुल 40 प्रश्न होते हैं। इसमें 20 प्रश्न अंग्रेजी भाषा के तथा 20 प्रश्न हिन्दी भाषा के होते हैं। छात्रों को इस भाग में कुल 13 अंक अजिर्त करने होते हैं।

मुख्य परीक्षा- प्रारम्भिक परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। यह परीक्षा वर्णनात्मक प्रकार की होती है तथा इसके लिए तीन घंटे की अवधि निर्धारित है। प्रश्नों का माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी होता है तथा उसकी प्रकृति विस्तृत व लघु उत्तरीय होती है।

इंटरव्यू
मुख्य परीक्षा में कट ऑफ प्रतिशतता प्राप्त करने वाले कंडीडेट इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे। उनसे सामान्य रुचि के मामलों और पद से संबंधित विषय पर प्रश्न पूछे जाते हैं। इंटरव्यू का उद्देश्य उम्मीदवार की व्यक्तिगत उपयुक्तता आंकनी होती है। यह परीक्षा नैतिक सत्यनिष्ठा, मानसिक योग्यता और संचार कौशल आंकने के उद्देश्य से ली जाती है। दोनों में सफल होने के पश्चात अंतिम चयन किया जाता है।

तैयारी के दिशा-निर्देश
सफलता बिना तैयारी के नहीं मिलती। यदि आप इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपनी तैयारी को कुछ इस तरह से शुरू करें-
-जनरल अवेयरनेस में अपने आस-पास के वातावरण, कला संस्कृति, समाज के प्रति अनुप्रयोग से जुड़े प्रश्न आते हैं। इसके लिए प्रतिदिन की हलचलों पर नजर रखें।
-तार्किक प्रश्नों का उत्तर देने के लिए परिश्रम बेहद आवश्यक है, क्योंकि इसके प्रश्न घुमावदार होते हैं और उनका उत्तर एक समान प्रतीत होता है।
-अर्थमेटिक के चरण में प्रश्न गणितीय क्षमता से लेकर ग्राफ तक होते हैं। इनका स्तर 10+2 होता है तथा इसमें अभ्यास की दरकार होती है।
-भाषा की प्रवीणता वाले खण्ड में वाक्य बनाने, वाक्य पूरा करने, भाषा पर पकड़ तथा शब्दों को सही क्रम में लगाना आदि शामिल है।
-सप्ताह में एक दिन पुराने पेपरों को हल करें। इससे आपकी तीव्रता बढ़ जाएगी तथा काफी हद तक आपको परीक्षा की नियमावली के बारे में पता चल जाएगा।
-मूल्यांकन निगेटिव मार्किंग पर नहीं होगा।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in विजिट करें।

ऑनलाइन आवेदन की अंति़म तिथि
30 नवंबर, 2010
प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि
11 फरवरी, 2011
मुख्य परीक्षा की तिथि
8 अप्रैल, 2011
क्र. परीक्षा परीक्षा की तिथि समय कुल अंक
1- प्रारम्भिक 11-02-2011 3.00-6.00 तक 150
2- मुख्य 08-04-2011 3.00-6.00 तक 120
(नमिता सिंह,हिंदुस्तान,दिल्ली,23.11.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।