मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 नवंबर 2010

बरकतउल्ला विविःमुन्नाभाइयों के लिए हुई चिट की बरसात

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय मे दीया तले अंधेरा वाली स्थिति बनी हुई है। एक ओर विवि संभाग भर के कालेजों में नकल रोकने का दावा करता है, लेकिन गुरूवार विवि परिसर में ही चिटों की बरसात का नजारा बन गया। सूचना मिलने पर विवि प्रशासन को आनन फानन में उड़नदस्ते को पहुंचाना पड़ा। यह नजारा गुरुवार को एक्वाकल्चर विभाग में बना। यहां एमफिल की परीक्षाएं चल रही हैं। सामूहिक नकल की सूचना पर मीडिया ने यहां धावा बोल दिया। मगर कैमरा देखते ही विभाग का अमला सक्रिय हो गया और तत्काल सभी को बाहर कर गेट बंद कर दिया। इसी दौरान कमरों से चिटों की बारिश होने लगी। परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं ने खिड़कियों से चिटें फेंकना शुरू कर दी। इससे जमीन और छज्जे पर जगह-जगह चिट बिखर गई। मीडिया कर्मियों ने इन सभी को एकत्रित कर लिया। वहीं से कुलपति को फोन लगाकर सूचना दी गई। पहले तो कुलपति ने काम के बोझ का हवाला देते हुए आने से मना कर दिया। मगर मीडिया से पूरी जानकारी लेकर उन्होंने अधिष्ठाता छात्र कल्याण के साथ तीन सदस्यीय दस्ता विभाग में भेज दिया। उड़नदस्ते ने भी गेट बंद कर छानबीन की और बैरंग लौट आया। मीडिया द्वारा मुहैया कराई गई चिट के आधार पर नकल प्रकरण बनाने से मना कर दिया। एक्वाकल्चर के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव भी मीडिया के सवालों पर गोल मोल जवाब देते रहे(दैनिक जागरण,भोपाल,12.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।