मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 नवंबर 2010

कैट की तर्ज पर ऑनलाइन हुई सीबीएसई एआईईईई

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए आईआईटी, एनआईटी व ऐसे ही देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए सीबीएसई पहली बार एआईईईई की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।

देश में मैनेजमेंट के दाखिलों के लिए होने वाली कैट की ऑनलाइन परीक्षा के बाद यह दूसरी ऐसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा है, जो ऑनलाइन हो रही है। बोर्ड की ओर से 24 अप्रैल 2011 को होने वाली इस परीक्षा में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एक लाख आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।

सभी आवेदकों का चुनाव देश के 20 शहरों से पहले पांच-पांच हजार उम्मीदवारों के तौर पर होगा और शेष बचे आवेदक बीते वर्षो की तरह ही ऑफलाइन परीक्षा के जरिए अपनी परीक्षा में बैठेंगे।

सीबीएसई के डॉयरेक्टर (स्पेशल एग्जामिनेशन) पीतम सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के आदेशों के तहत अंजाम दी जा रही है।


पहली बार ऑनलाइन परीक्षा के तहत देशभर से एक लाख आवेदकों का चुनाव किया जाएगा। चयन का आधार बेहद सहज रखा गया है और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन परीक्षार्थियों का चुनाव किया जा रहा है।

पीतम सिंह ने बताया कि बोर्ड ने दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता व चेन्नई साहित 20 शहरों का चुनाव किया गया है, जिनसे पहले पांच-पांच हजार उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा।

सीबीएसई की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन परीक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 23 नवम्बर 2010 से शुरू होगी, जबकि देशभर में विभिन्न केन्द्रों व बैंकों पर फॉर्म की बिक्री 15 दिसम्बर से शुरू होगी। परीक्षा के लिए 24 अप्रैल 2011 का दिन चुना गया है।

पिछले वर्ष परीक्षा में देशभर में उपलब्ध बीटेक/बीई व बी आर्किटेक्चर की 26 हजार सीटों के लिए 11 लाख 18 हजार आवेदकों ने भाग्य आजमाया था(दैनिक भास्कर,दिल्ली,20.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।