राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियों को लेकर अभ्यर्थियों को चकरी कर दिया है। ढाई साल बाद तो इसकी तिथि घोषित की गई थी। इसमें भी दो बार बदलाव कर दिया। हालात यह है कि बार बार तिथियां बदलने के बावजूद दस विषयों में से केवल पांच की ही तिथियां घोषित कर पाया है।
आयोग ने अब तक केवल उर्दू, गणित, हिंदी, संस्कृत और सिंधी विषय की परीक्षा तिथि ही घोषित की है। अभ्यर्थियों को सामाजिक, विज्ञान, अंग्रेजी, राजस्थानी और गुजराती की तिथियां घोषित ही नहीं की गई। सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए करीब सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है। राजस्थान शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप कलवानिया का कहना है कि आयोग को जल्दी ही सभी विषयों की तिथियां घोषित कर देनी चाहिए। ताकि अभ्यर्थी मानसिक रूप से परीक्षा के लिए तैयार हो सके। बार बार तिथियां बदलने से अभ्यर्थियों को परेशानी होती है और उनकी तैयारी में बाधा आती है। उधर आयोग के अधिकारियों का कहना है कि जनवरी तक सभी विषयों की परीक्षाएं आयोजित करा ली जाएगी। शेष विषयों की तिथियां भी जल्दी ही घोषित कर दी जाएगी।
इस प्रकार बदलती रही परीक्षा की तिथियां
पहले : आयोग ने 6 फरवरी से परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की।
फिर : इस तिथि में बदलाव करते हुए आयोग ने दो विषयों की तिथि घोषित की। जिसके आधार पर 19 दिसंबर को गणित व 24 दिसंबर को हिंदी की परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की गई।
अब : 19 दिसंबर को उर्दू, 20 दिसंबर को गणित व सिंधी, 21 दिसंबर को संस्कृत और 22 दिसंबर को हिंदी की परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की गई है(विनोद मित्तल,दैनिक भास्कर,जयपुर,20.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।