मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 नवंबर 2010

पटना विविःबीएड व एमएड प्रवेश परीक्षा आज। कई छात्र एडमिट कार्ड को लेकर परेशान

पटना विवि में आज बीएड एवं एमएड की प्रवेश परीक्षा हो रही है। परीक्षा के लिए छह केन्द्र बनाये गये हैं। विश्वविद्यालय द्वारा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित कराने को विशेष इंतजाम किये गये हैं। परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले तक प्रवेशपत्र बांटने की व्यवस्था की गयी है। शनिवार को प्रवेशपत्र लेने को पटना वीमेंस ट्रेनिंग कालेज एवं पटना ट्रेनिंग कालेज में अभ्यर्थियों की लंबी कतार लगी रही। कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में न तो नाम लिखा है और न ही फोटो लगा हुआ है। एडमिट कार्ड पर सिर्फ क्रमांक नंबर और परीक्षा केन्द्र का उल्लेख है।

बीएड एवं एमएड की प्रवेश परीक्षा में दस हजार एवं तीन हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। एनआईटी, पटना सांइस कालेज, पटना कालेज, बीएन कालेज, वाणिज्य महाविद्यालय एवं मगध महिला कालेज को परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा संबंधित जानकारी देने को परीक्षा विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर दिनभर घनघनाते रहे। अधिकांश शिकायत अभी तक प्रवेशपत्र नहीं मिलने को लेकर थी। कुछ अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि एडमिट कार्ड पर न तो नाम लिखा है और न ही फोटो चिपका है। एडमिट कार्ड पर सिर्फ क्रमांक और परीक्षा केन्द्र का उल्लेख है। वे इस बात को लेकर परेशान थे कि आखिर ऐसे एडमिट कार्ड पर कैसे परीक्षा दे पायेंगे। उनका कहना था कि हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ(दैनिक जागरण,पटना,21.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।