बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के बदहाल स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए प्रशासन ने युनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल चिल्ड्रेन एज्युकेशन फंड (युनिसेफ) के साथ करार किया है। सोमवार को बीएमसी मुख्यालय में हुई एक बैठक में बीएमसी कमिश्नर स्वाधीन क्षत्रिय और यूनीसेफ की राष्ट्रीय संचालक डॉ. करिन हल्शॉफ ने इस करारनामे पर दस्तखत किया।
बीएमसी कमिश्नर स्वाधीन क्षत्रिय ने कहा कि बीते कुछ सालों से म्युनिसिपल स्कूलों में शिक्षा के स्तर में काफी गिरावट आई है। कई स्कूल तो इसके चलते बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 'इस अनुबंध से उम्मीद की जा रही है स्कूलों की खस्ताहालत में कुछ सुधार आएगा। इस संबंध में म्युनिसिपल स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।' बीएमसी स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था व्यापकता और स्वरूप में दुनिया की सबसे बड़ी शिक्षा व्यवस्थाओं में से एक है। बीएमसी के अंतर्गत कुल 1 हजार 327 स्कूल हैं, जिनमें 4 लाख 25 हजार विद्यार्थी और 14 हजार से अधिक शिक्षक शामिल हैं। अनुबंध से अलग-अलग क्षेत्रों में काम किया जाएगा। इनमें विद्यार्थियों में अध्ययन की अपेक्षित क्षमता निर्माण करना, स्कूलों में उनकी उपस्थिति बढ़ाना तथा चौथी कक्षा के बच्चों में शिष्यवृत्ति परीक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना जैसे अनेक कार्यक्रम शामिल हैं। इस मौके पर एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर मनीषा म्हैसकर ने कहा यह शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है। इस कदम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों सहित मुख्यअध्यापकों को भी बकायदा प्रशिक्षित दिया जाएगा(नवभारत टाइम्स,मुंबई,16.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।