मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 नवंबर 2010

लखनऊ विविःबॉयोटेक्नोलॉजी की पल्लवी को चांसलर मेडल

लखनऊ विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के दो दिन पूर्व प्रतिष्ठित चांसलर मेडल की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार का चांसलर गोल्ड मेडल एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी की पल्लवी सिंह के नाम है। खास बात यह है कि चांसलर गोल्ड व सिल्वर तथा डॉ. चक्रवर्ती गोल्ड मेडल सभी छात्राओं की ही झोली में गए हैं।

उत्तम व्यवहार व सामाजिक जीवन में सहयोग भावना के लिए सेवा का डॉ. चक्रवर्ती गोल्ड मेडल सोशल वर्क की दिव्या चड्ढा को मिलेगा। पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में चांसलर सिल्वर मेडल स्मृति टंडन को दिया जाएगा वहीं फिजिक्स की अर्पिता चौधरी भी सर्वश्रेष्ठ महिला छात्रा चुने जाने के नाते चांसलर सिल्वर मेडल की हकदार बनी हैं। चांसलर ब्रोंज मेडल दस विद्यार्थियों को दिया गया है। इसमें मो. मोइन आशिक रसूल, अल्पना माथुर, शिखा श्रीवास्तव, शक्ति सिंह, नीरज श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह, प्रमदौरा कुशवाहा व गजेंद्र कुमार गोस्वामी शामिल हैं। बीए टॉपर्स का मेडल वंदना द्विवेदी को मिलेगा। इस पहले रितु राय का नाम घोषित हुआ था। बाद में पता चला कि उन्होंने इंप्रवूमेंट दिया था। आपत्ति के बाद आईटी कॉलेज की वंदना द्विवेदी के नाम पर मुहर लगी(अमर उजाला,लखनऊ,26.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।