मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 नवंबर 2010

इग्नू पढ़ाएगा धरोहरों का इतिहास

नए रोजगारपरक कोर्सेज के साथ ही परंपरागत पाठ्यक्रमों की लंबी शृंखला से लैस इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) एक और नई पहल करने जा रहा है। इग्नू अब धरोहरों का इतिहास भी पढ़ाएगा। इसके कोर्सेज जुलाई सत्र से शुरू हो जाएंगे।
लखनऊ में इग्नू के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के प्रोफेसर व इतिहासकार रवींद्र कुमार ने बताया कि आम तौर पर युवाओं को अपनी धरोहर व प्राचीन संदर्भों की जानकारी बहुत कम होती है। इसको ध्यान में रखते हुए इग्नू ने हेरिटेज स्टडीज का पोग्राम लांच किया है। इसमें स्नातकों के लिए डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज होंगे। कोर्स के सिलेबस में प्राचीन भवनों व धरोहरों की समझ, प्रबंधन, उनका संरक्षण एवं धरोहर व इतिहास के संबंध आदि को शामिल किया गया है। बकौल प्रो. कुमार, कोर्स तैयार हो चुका है। इसके लिए पाठ्य सामग्री तैयार की जा रही है। अगले सत्र से विद्यार्थी इसका हिस्सा बन सकेंगे(अमर उजाला,लखनऊ,24.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।