मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 नवंबर 2010

यूपीःविज्ञान वर्ग के बीएड अभ्यर्थियों को मौका

बीएड में 2,30,001 रैंक से 2,50,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पाने का अच्छा मौका था। छूटे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है फिर भी विज्ञान एवं कृषि वर्ग की तकरीबन तीन हजार सीटें खाली थीं। लिहाजा,आज  2,30,001 रैंक से 2,35,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। बीएड की तीसरी और अंतिम चरण की काउंसिलिंग में भी सीटें भरने के आसार नहीं दिख रहे हैं। विज्ञान एवं कृषि वर्ग की तकरीबन तीन हजार सीटें खाली हैं और अभ्यर्थी मिल नहीं रहे। हालांकि अभी तक केवल रैंक एक से 2,30,000 रैंक तक के छूटे अभ्यर्थियों को ही आमंत्रित किया गया था। कला और वाणिज्य वर्ग में कुछ आरक्षित सीटों को छोड़कर, गिनी चुनी शेष सीटें शुरुआत में ही भर गईं लेकिन विज्ञान और कृषि वर्ग की सीटें अब भी खाली हैं। शनिवार से सभी अभ्यर्थियों को मौका दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों को वित्त अधिकारी लखनऊ विवि के पक्ष में 500 रुपये और 5000 रु. के दो ड्राफ्ट बनवाने होंगे। काउंसिलिंग प्रदेश में चार केंद्रों पर चल रही है। इसमें डॉ.भीम राव अम्बेडकर विवि आगरा, पूर्वांचल विवि और कानपुर विवि के दो केन्द्र शामिल हैं(दैनिकजागरण,लखनऊ,20.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।