बैंकों में बड़े स्तर पर नौकरियां आने के साथ ही शैक्षणिक योग्यता में रियायत देने का दौर भी शुरू हो गया है । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) ने 1163 क्लर्कों की बहाली के लिए आवेदन मांगा है । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बड़ी बात यह है कि सेंट्रल बैंक ने क्लर्क के लिए आवेदकों की योग्यता मैट्रिक ही मांगी है । मैट्रिक परीक्षा में 60 प्रतिशत तक लाने वाले छात्र-छात्राएं इसके लिए आवेदन दे सक ते हैं । सेंट्रल बैंक का यह फैसला छात्रों के लिए राहत लेकर आया है । अभी बैंक में क्लर्क बनने के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर है । पंजाब नेशनल बैंक सहित कुछ अन्य बैंकों ने स्नातक तक की योग्यता मांगी थी। यही नहीं, मैट्रिक स्तर पर होने वाली एसएससी की परीक्षा भी इंटर स्तर पर कर दी गई है । भानू कोचिंग फॉर बैंकिंग के संस्थापक भानू ने बताया कि चार साल पहले बीएसआरबी के तहत बैंकों की परीक्षा होती थी, तब क्लर्क के लिए कम से कम मैट्रिक ही योग्यता मांगी जाती थी। पर इसके भंग होने के बाद तकरीबन सभी बैंक इंटर या स्नातक की योग्यता मांगने लगे। हाल के दिनों में कई बैंकों ने अपनी बहाली प्रक्रिया में बदलाव किया है । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क के लिए फॉर्म आठ दिसम्बर तक भरे जाएंगे और परीक्षा 13 फरवरी 2011 को होगी(प्रशांत कक्कड़,हिंदुस्तान,पटना,11.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।