छठ के बाद वाणिज्य कर विभाग के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अंतर प्रमंडलीय तबादले के नये फरमान का पुरजोर विरोध शुरू करेंगे। अगर आदेश पर अमल किया गया तो उन्होंने विभाग का कामकाज ठप करने की घोषणा की है।
बिहार वाणिज्य कर कर्मचारी संघ के महामंत्री मुरारी प्रसाद ने बताया कि वाणिज्य कर कर्मचारियों का प्रमंडल स्तरीय कैडर बन चुका है। जिसे सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है। इस कैडर के गठन के बाद वाणिज्य कर के तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का तबादला प्रमंडल के भीतर ही होता है। वह भी संयुक्त आयुक्त प्रशासन के स्तर पर। श्री प्रसाद ने आरोप लगाया कि बिहार वित्त सेवा संघ की सलाह पर विभागीय प्रधान सचिव जेआरके राव ने 26 अक्टूबर को अपने पत्रांक 4863 द्वारा तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का अंतर प्रमंडलीय तबादले का आदेश दिया है। जिसके विरोध में गुरुवार को संघ के बैनर तले तमाम तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने सभी प्रमंडलों के संयुक्त आयुक्त प्रशासन के कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया। इसके बाद तय हुआ कि अपनी मांगों की पूर्ति के लिए कर्मचारी छठ के बाद कभी भी पूरे विभाग का कामकाज ठप कर देंगे(दैनिक जागरण संवाददाता,पटना,6.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।