मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 नवंबर 2010

हिमाचलःसीनियर सेकेंडरी स्कूलों का रिकार्ड होगा ऑनलाइन

अब सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों को भी सर्विस बुकें इधर-उधर नहीं ढूंढ़नी पड़ेंगी। उन्हें केवल एक क्लिक पर ही सर्विस बुकों की जानकारी मुहैया हो जाएगी। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से कंप्यूटर पर डाटा फीड करने के निर्देश भी जारी हो चुके हैं। इस पर सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से धर्मशाला महाविद्यालय के प्रयास भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रधानाचार्यो ने भाग लिया।
शिक्षा उपनिदेशक (सेकेंडरी) पी सोनम ने प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए कि वे 16 नवंबर तक कम से कम काम अवश्य पूरा कर लें तथा इससे संबधित अन्य कार्य को अगले माह तक पूरा करें, ताकि शिक्षा विभाग के तहत आते सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों की सर्विस बुकों सहित अन्य डाटा कंप्यूटर पर फीड हो सके और एक क्लिक पर इसकी जानकारी उन्हें मुहैया हो सके।
उन्होंने प्रधानाचार्यो को यह भी निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने स्कूलों मैं तैनात कर्मचारियों को भी इस बाबत विस्तार से जानकारी दें और उनकी सर्विस बुक से संबंधित डाटा को कंप्यूटर पर फीड करवाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सर्विस बुक का रिकार्ड आनलाइन करने का काम पीएमआईएस प्रोग्राम के तहत चल रहा है।
एक क्लिक पर देख सकते हैं रिकार्ड : पी. सोनम
धर्मशाला : शिक्षा उपनिदेशक (सेकेंडरी) पी सोनम ने कहा कि शिक्षकों की सर्विस बुक से संबंधित डाटा ऑनलाइन होने से शिक्षकों की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। वे एक क्लिक पर रिकार्ड कंप्यूटर पर देख सकते हैं(राजेन्द्र डोगरा,दैनिक जागरण,धर्मशाला,15.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।