ग्राम विकास अधिकारी की व्यस्तता या उसकी अनुपलब्धता के कारण मिड-डे मील से वंचित रह जाने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के बच्चों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मिड-डे मील योजना के प्रभावी संचालन के लिए प्रत्येक विद्यालय के लिए 'मध्याह्न भोजन निधि' के नाम से अलग बैंक खाता खोलने का निर्णय किया है। मध्याह्न भोजन निधि का संचालन संबंधित ग्राम प्रधान और स्कूल के प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा। इस खाते को संचालित करने में ग्राम विकास अधिकारी की कोई भूमिका नहीं होगी।
शासन ने यह निर्णय मिड-डे मील योजना के बैंक खातों के संचालन में आ रही व्यावहारिक दिक्कत को दूर करने के लिए किया है। बेसिक शिक्षा सचिव अनिल संत ने बताया कि इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। अभी तक जो व्यवस्था चल रही थी, उसमें मिड-डे मील का जो बैंक खाता है, वह ग्राम निधि-5 के नाम से है। ग्राम निधि-5 मूलत: ग्राम पंचायत का खाता है। इस खाते को ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी संयुक्त रूप से संचालित करते हैं। केंद्र सरकार के जांच दल (ज्वाइंट रिव्यू मिशन) ने गत फरवरी में रायबरेली और हमीरपुर जिलों का दौरा कर मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की थी। निरीक्षण में मिशन ने पाया था कि मिड-डे मील के बैंक खातों में प्रधान के साथ ग्राम विकास अधिकारी के संयुक्त खातेदार होने की वजह से इन खातों के संचालन में दिक्कत आ रही है। इसलिए मिशन ने अपनी रिपोर्ट में प्रत्येक विद्यालय के लिए 'मध्याह्न भोजन निधि' नामक बैंक खाता खोलने की संस्तुति की थी। मिशन ने इस खाते का संचालन ग्राम प्रधान के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से करने की संस्तुति की थी। मिशन की सिफारिशों पर अमल करते हुए शासन ने यह फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि इस खाते में मिड-डे मील योजना के तहत प्राप्त परिवर्तन लागत, रसोइये का मानदेय, रसोई के उपकरण, किचन शेड निर्माण, आदि के लिए जारी की गई धनराशि रखी जाएगी। यह सभी खाते बैंकों की सीबीएस शाखा में खोले जाएंगे ताकि बैंकों से लेनदेन के मिलान व आडिट, आदि में कोई दिक्कत न आये। उन्होंने बताया कि अब तक जारी व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर खोले गए ग्राम निधि व ग्राम शिक्षा समितियों के खाते में उपलब्ध मिड-डे मील संबंधी सभी धनराशि मध्याह्न भोजन निधि में तत्काल स्थानांतरित कर दी जाएगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,17.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।