एमसीडी के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निगम की शिक्षा समिति ने एक योजना तैयार कर दिल्ली सरकार को भेजी है। योजना के अनुसार निगम के प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में विस्तार करने, विकलांग व मंदबुद्धि बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था करने, द्वितीय पाली में पढ़ाई की व्यवस्था को समाप्त कर सभी विद्यालयों में सहशिक्षा दी जाए। शिक्षा समिति के चेयरमैन डॉ. महेंद्र नागपाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार कानून पास करने के बाद दिल्ली सरकार ने विगत माह में एमसीडी से सुझाव मांगे थे, कि कैसे निगम के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई की और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। नागपाल ने बताया कि योजनाएं तैयार कर दिल्ली सरकार को भेज दी गई है। इस योजना के अंतर्गत 40 अतिरिक्त विद्यालय भवनों का निर्माण, सभी में पेयजल, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, बेहतर फर्नीचर आदि की व्यवस्था का भी सुझाव शामिल है। इन सारी चीजों के लिए 1600 करोड़ रुपये के अतिरिक्त फंड की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि विकलांग व मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापकों की भी नियुक्ति की जाए। नागपाल ने दावा किया है कि योजना लागू होने के उपरांत किसी भी विद्यालय में शिक्षकों की कमी नहीं होगी(दैनिक जागरण,दिल्ली,10.11.2010)।
sundar prastuti..aabhar
जवाब देंहटाएं