मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 नवंबर 2010

यादवपुर विवि में गांधी भवन का उद्घाटन

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने यादवपुर विश्वविद्यालय में आज गांधी भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन और देश की नींव मजबूत करने में गांधीजी की अहम भूमिका रही है। विद्यार्थियों को उनके आदर्शो सें परिचित होना चाहिए। आज भी ज्ञान का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि यादवपुर विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों को शोध के लिए छात्रों को बढ़ावा देना चाहिए। दुनिया में ज्ञान के बल पर ही हम अपनी स्थिति बेहतरी के साथ दर्ज करा सकते हैं। विभिन्न देशों में ज्ञान प्राप्ति के लिए होड़ लगी हुई है और शोध के माध्यम से हम नयी जानकारी की खोज कर सकते हैं। यादवपुर विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रदीप नारायण मुखर्जी ने कहा कि गांधी भवन की कमी अर्से से महसूस की जा रही थी, जिसकी आज पूर्ति हो गयी। उन्होंने कहा कि गांधी जी पर शोध करने वाले छात्रों को गांधी भवन के उद्घाटन से मदद मिलेगी(दैनिक जागरण संवाददाता,कोलकाता,9.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।