मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 नवंबर 2010

यूपीःकल से आमरण अनशन पर उतरेंगे विकलांग अभ्यर्थी

परीक्षा शुल्क माफ न किए जाने के विरोध में विकलांग अभ्यर्थी अब कल से आमरण अनशन पर उतरने जा रहे हैं। विकलांग संघ के अध्यक्ष श्री नारायण यादव के अनुसार दोपहर 12 बजे से इसकी शुरुआत हो जाएगी। इसमें पांच अभ्यर्थी अनशन पर बैठेंगे।
विकलांग संघ ने पिछले दिनों चयन बोर्ड से पीजीटी व टीजीटी में विकलांग अभ्यर्थियों का शुल्क माफ करने का अनुरोध किया था। इसके लिए संघ ने चयन बोर्ड को नौ नवंबर तक का समय दिया था। इसके बाद आमरण अनशन पर उतरने की चेतावनी दी थी। संघ के अध्यक्ष श्रीनारायण के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग, एसएससी, बैंक से लेकर सभी विभाग अपनी परीक्षाओं में विकलांग अभ्यर्थियों को एससी व एसटी की तरह शुल्क से छूट देती हैं। सिर्फ चयन बोर्ड ही यह सुविधा नहीं दे रहा है। प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग ने भी इस संबंध में फरवरी 2003 में आदेश जारी किया था। बोर्ड इस आदेश को भी मानने को तैयार नहीं है। इसको देखते हुए संघ बुधवार से आमरण अनशन शुरू करने जा रहा है।
दूसरी ओर विकलांग अभ्यर्थियों के संभावित विरोध को देखते हुए चयन बोर्ड कार्यालय में आज से ही बेरीकेडिंग कर दी गई व अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। आज बोर्ड के अध्यक्ष से मिलने पहुंचे कई विकलांग प्रतिनिधियों को पुलिस ने वापस भेज दिया(दैनिकजागरण संवाददाता,इलाहाबाद,9.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।