मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 नवंबर 2010

यूपीःआदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षा को संघ सूची में डालने की मांग की

आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र की ओर से शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्राथमिक शिक्षा में सुधार को लेकर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डा.रीता जोशी के माध्यम से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सेना के बाद सबसे अधिक संख्या बल के आधार पर शिक्षकों का अलग कैडर बनाने, सभी तरह के बोर्ड को समाप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड के गठन और शिक्षा को समवर्ती सूची से हटाकर संघ सूची में डालने, उच्च योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों को राजकीय इंटर एवं डिग्री कॉलेज तक प्रोन्नति देने के लिए 33 फीसदी कोटे की मांग की गई।ज्ञापन में वर्ष 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन/जीपीएफ नीति में शामिल करने समेत शिक्षा के अधिकार विधेयक-2009 को प्रदेश में क्रियान्वित करने के लिए शीघ्र साढ़े तीन लाख शिक्षकों की भर्ती करने, उप्र सरकार की ओर से प्रस्तावित 80 हजार शिक्षकों की टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती करने के साथ ही एक लाख 70 हजार शिक्षा मित्रों के प्रशिक्षण के लिये केंद्र/राज्य की सहमति बनाकर शीघ्र प्रशिक्षण प्रारंभ करने की मांग की गई(दैनिकर जागरण संवाददाता,इलाहाबाद,26.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।