हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सितंबर में ली गई अनुपूरक परीक्षाओं का परिणाम कल तक घोषित किया जा सकता है। बोर्ड सर्टिफिकेट फर्जीवाड़े के चलते अनुपूरक परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी हुई है। बोर्ड के कार्यकारी चेयरमैन आरएस गुप्ता का कहना है कि इससे हजारों परीक्षार्थी आगामी परीक्षाओं की तैयारियां कर सकेंगे।
उधर,सर्टिफिकेट फर्जीवाड़े में पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के साथ ही अब कुछ और कर्मचारियों की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। पुलिस की तीन टीमें फाइलें खंगाल कर आरोपियों की सूची तैयार करने में जुटी है। आज से जांच में और तेजी आएगी(दैनिक भास्कर,शिमला-धर्मशाला,8.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।