मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 नवंबर 2010

अखिल भारतीय इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर परीक्षाःएक लाख दे सकते हैं ऑनलाइन परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं अखिल भारतीय इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल (2011) को आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा पहली बार देश के बीस चुनिंदा शहरों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 1 लाखा परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा में बैठने की सुविधा दी गई है। प्रति शहर पांच हजार परीक्षार्थी का मानक तय किया गया है। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार एनआइटी, आइआइआइटी, मानित विश्वविद्यालयों और कुछ राज्यों के संस्थानों में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग बीई, बीटेक, बीआर्क, बी प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीबीएसइ बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा के फार्मो की बिक्री विभिन्न बैंकों की शाखाओं और सीबीएसइ के क्षेत्रीय कार्यालय से 15 दिसंबर से होगी। इलाहाबाद के कई बैंक और सीबीएसइ के क्षेत्रीय कार्यालय पर भी फार्म मिलेंगे। परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को यह सुविधा 23 नवंबर से उपलब्ध कराई जाएगी। सीबीएसइ बोर्ड इलाहाबाद के क्षेत्रीय अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि सूचना बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एआइईईई पर उपलब्ध है(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,25.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।