मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 नवंबर 2010

यूपीःसाढ़े तीन हजार महिला शिक्षकों की होगी भर्ती

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने कहा है कि राजकीय माध्यमिक स्कूलों में एलटी ग्रेड की साढ़े तीन हजार महिला शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र होगी। इसके लिए अगले माह से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस बाबत तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी कड़ी में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी दफ्तर अब हाईटेक होंगे। कंप्यूटराइजेशन कार्य के लिए पैसा शीघ्र जारी कर दिया जाएगा। इस सुविधा से यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालयों को भी लैस किया जाएगा। गोरखपुर में यूपी बोर्ड के एक और नए क्षेत्रीय दफ्तर के भवन निर्माण का कार्य अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा। संजय मोहन सर्किट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर सरकार गंभीर है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अब तक पूरा नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत से जिलों ने यह कार्य पूरा कर लिया है। कई जिलों में कार्य अंतिम रूप में है। ऐसे सभी जिलों को अगले माह तक केंद्र तय कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। गांवों में बालिकाओं को स्वकेंद्र की सुविधा पूरी तरह मिलेगी। सरकारी-अनुदानित स्कूलों को प्राथमिकता पर केंद्र बनाने को कहा गया है। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि माध्यमिक स्कूलों की मान्यता के लिए दो हजार वर्ग मीटर का दायरा केवल ग्रामीण क्षेत्र के लिए रखा गया है। शहरी क्षेत्र में एक हजार वर्गमीटर निर्धारित है। शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक स्कूल खुलें। माध्यमिक स्कूलों में मिड डे मील के संचालन के सवाल पर कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग को सूची उपलब्ध करा दी गई है। इस बार कुछ देर अवश्य हुआ है लेकिन अगले सत्र यानी जुलाई से यह नियमित हो जाएगा। वित्तविहीन स्कूलों में मिड-ड-मील संचालन के लिए कोई कार्ययोजना फिलहाल नहीं है(दैनिक जागरण,वाराणसी,25.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।