मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 नवंबर 2010

जमशेदपुरःवीमेंस कॉलेज में इन्फॉरमेशन सेंटर

वीमेंस कॉलेज में छात्राओं व अभिभावकों को किसी काम को लेकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस दिशा में कॉलेज प्रशासन से कार्य शुरू कर दिया है. कॉलेज परिसर में (मुख्य द्वार के पास) ही एक सूचना केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी दो खिड़कियां बाहर की ओर होंगी. इससे अभिभावक अथवा पुरुषों को कॉलेज परिसर में घुसने के लिए गेट पर रोके जाने की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. प्राचार्या डॉ शुक्ला मोहंती ने बताया कि इन्फारमेशन सेंटर में कार्यावधि के दौरान यहां हमेशा एक कर्मचारी मौजूद रहेगा.

साथ ही इंटरकॉम की व्यवस्था होगी. इसके लिए बीएसएनल से संपर्क किया जा रहा है. सेंटर में यदि कोई भी छात्रा या अभिभावक कोई समस्या लेकर या किसी जानकारी के लिए पहुंचते हैं, तो यथाशीघ्र उन्हें संबंधित जानकारी दी जायेगी. इंटरकॉम के माध्यम से संबंधित विभाग से संपर्क कर समस्या का समाधान किया जायेगा(प्रभात ख़बर,जमशेदपुर,25.11.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।