मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 नवंबर 2010

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालयःऑन लाइन फॉर्म भरने में नहीं होगी परेशानी, समिति गठित

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को ऑन लाइन फॉर्म भरने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कुलपति ने छात्रों की परेंशानी को देखते हुए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। तीन सदस्यों की एक समिति गठित की गई है।
सीसीएसयू के रजिस्ट्रार प्रभात रंजन ने दिशा-निर्देश सभी संबद्ध कॉलेजों को भेज दिए हैं। उल्लेखनीय है कि स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सीसीएसयू ने ऑन लाइन प्रक्रिया अपनाई है, लेकिन इस प्रक्रिया से फॉर्म भरने में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। इस समिति में संबद्धता अधीक्षक सुरेश चंद्र, परीक्षा विभाग विशाल चौधरी और कमेटी सैल के विनोद शामिल हैं। यह समिति मान्यता विभाग में बैठकर छात्र-छात्राओं की समस्या का निराकरण करेगी। इसके साथ ही संबंधित डाटा कंप्यूटर फर्म को भेजेगी। जिन छात्रों का परीक्षा फॉर्म उनके परीक्षा परिणाम या अन्य कारणों से नहीं खुल पा रहा है। वह छात्र इस समिति को संपर्क कर सकते हैं। इन छात्रों को प्रोविजनल फॉर्म भरने की अनुमति दी गई हैं। यह छात्र 29 और 30 नवंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट से फॉर्म अपलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म को डॉउनलोड करके छात्र अपना पूरा विवरण भरकर संबंधित संस्थान में जमा कराएंगे। इसके बाद सीसीएसयू परीक्षा फॉर्म की जांच के बाद प्रवेश पत्र जारी करेगी। फॉर्म में प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को ऑन लाइन पंजीकरण संख्या और अन्य सेमेस्टर, भूतपूर्व छात्र तथा बैक पेपर के अभ्यार्थियों को पूर्व सेमेस्टरों का अनुक्रमांक लिखना आवश्यक होगा(दैनिक जागरण,नोएडा,29.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।