भारी घाटे से जूझ रही एयर इंडिया की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। अब इसकी सहयोगी सस्ती एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीओओ पवन अरोड़ा की नियुक्ति में हुई अनियमितताओं पर बोर्ड के निदेशक मंडल ने सवालिया निशान लगा दिया है। अरोड़ा को तकरीबन 1.9 करोड़ सालाना की तनख्वाह पर रखा गया है। नियुक्ति में पर्दे के पीछे रहे एयर इंडिया के सीओओ गुस्ताव बालदॉफ ने अरोड़ा की बर्खास्तगी की खबरों को खारिज करते हुए उनकी नियुक्ति को जायज ठहराया है।
मीडिया में अरोड़ा की बर्खास्तगी की खबरों पर गुस्ताव ने दो टूक कहा कि वह [पवन] अभी भी कंपनी में हैं। निदेशक मंडल द्वारा नियुक्ति में बरती गई अनियमितताओं के सवाल पर गुस्ताव का यही कहना है कि वह खुद जानना चाहते हैं कि बोर्ड किस प्रक्रिया का अनुसरण कर रहा है। चर्चा यह है कि पवन अरोड़ा और मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी सुकुमार स्टीफन की नियुक्ति में बालदॉफ की तगड़ी पैरवी चली थी। मुंबई में गुरुवार को एयर इंडिया की बोर्ड बैठक में हाल में हुई नियुक्तियों पर निदेशक मंडल ने भारी आपत्ति जताई। इससे पहले एयर इंडिया के बोर्ड में शामिल कुछ स्वतंत्र निदेशकों ने मामले में अपनी आशंकाओं को प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा दिया था। बोर्ड में महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी आनंद महिंद्रा, फिक्की के महासचिव डा. अमित मित्रा, हर्षवर्धन नेवतिया, एमए युसुफ अली व सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल एचएच. मेजर शामिल हैं(दैनिकजागरण,दिल्ली,20.11.2010)।
ये तो गड़बड़ मामला है। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंफ़ुरसत में .... सामा-चकेवा
विचार-शिक्षा