ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए दो लाख पदों को भरने की मांग आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन रेल मंत्री से करेगा। साथ ही वेतन विसंगतियों को लेकर भी आंदोलन किया जायेगा। उत्तर मध्य रेलवे जोन के सिविल लाइंस स्थित कोरल क्लब में बुधवार को आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने पत्रकार वार्ता के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि रेलमंत्री से लेकर रेलवे बोर्ड तक संरक्षा के प्रति गंभीर है। कर्मचारियों की संख्या कम होने के बाद भी खाली पद नहीं भरे जा रहे हैं। कोहरे के दो माह में ट्रेनें कैसे चलेगी रेलवे बोर्ड इस पर अभी तक निर्णय नही कर सका है। बीस प्रतिशत पूर्व सैनिकों को भर्ती करने का आदेश रेलवे बोर्ड ने 31 दिसबंर तक पूरा करने को कहा है। साथ ही वीआरएस लेने वाले रेलकर्मियों के आश्रितों को उनकी जगह नियुक्त करने का आदेश भी जारी हो चुका है। दोनों आदेशों पर तेजी से अमल कराने के लिए रेलवे यूनियनों को दबाव बनाना होगा। उन्होंने कहा कि रेलकर्मियों के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर रेलवे में भर्ती किया जाय। रनिंग, तकनीकी, परिचालन एवं वाणिज्य, लेखा और मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को वित्त मंत्रालय को प्रेषित कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड से इस पर हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। अपेक्स ग्रेड के सुपरवाइजरों के लिए 4800 ग्रेड पे, रनिंग कर्मचारियों के लिए 4200 और 4600 ग्रेड पे मांगा गया है। साथ ही एएसएम के भर्ती ग्रेड 4200, तकनीकि कर्मचारियों के ग्रेड पे 2400 को समाप्त करने की मांग की है। रेल मंत्रालय से मांग की गई है कि पदों को सरेण्डर किये बगैर कैडर रिस्ट्रक्चरिंग की जाए(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,11.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।