मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 नवंबर 2010

जनवरी में होगी झारखंड सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित चतुर्थ सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा जनवरी में होगी। आठ से 15 जनवरी के बीच परीक्षा संभावित है। परीक्षा के लिए एक लाख 20 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए हैं। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण सात जिलों में प्रारंभिक परीक्षा होगी। इन जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा रहे हैं।

इन जिलों में होगी परीक्षा :
रांची, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर और दुमका में परीक्षा होगी। देवघर और हजारीबाग को छोड़कर शेष सभी जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं, जिसकी लिस्ट आयोग को प्राप्त हो गई है। देवघर और हजारीबाग के उपायुक्तों को शीघ्र परीक्षा केंद्र निर्धारित कर सूची भेजने का निर्देश दिया गया है।

परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति शीघ्र :
जेपीएससी में तस्नीम अहमद की परीक्षा नियंत्रक के पद पर प्रतिनियुक्ति की गई थी। अहमद ने स्वास्थ्य खराब रहने का हवाला देते हुए अभी तक योगदान नहीं दिया है। आयोग ने सरकार को इसकी सूचना दे दी है। सरकार ने दूसरे परीक्षा नियंत्रक की प्रतिनियुक्ति का आश्वासन दिया है।

चतुर्थ सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा हर हाल में जनवरी में होगी। परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। राज्य के सात जिलों में पांच में परीक्षा केंद्र निर्धारित कर लिए गए हैं, जिसका लिस्ट आयोग को प्राप्त हो गया है-आलोक सेन गुप्ता, अध्यक्ष झारखंड लोक सेवा आयोग(दैनिक भास्कर,रांची,22.11.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।