मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 नवंबर 2010

ओडिशाःविद्यालयों में दी जाएगी सूर्य नमस्कार व योग शिक्षा

अब से विद्यालयों में योग, सूर्य नमस्कार की शिक्षा दी जाएगी। ओपेपा में आयोजित राज्य विद्यालय खेल शिक्षा संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। राज्य शिक्षा गवेषणा के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त खेल शिक्षक (पीइटी) विद्यालय में योग शिक्षा प्रदान करेंगे। योग शिक्षा के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं के फुटबाल, एथलेटिक, बालीबाल, हाकी व क्रिकेट जैसे खेल शिक्षा पर ध्यान देने के लिए निर्णय लिया गया है। यहां तक एक वर्षीय एक्शन प्लान तैयार करने का भी निर्णय लिया गया है। विद्यालय व गणशिक्षा विभाग के साथ जिला एथलीट सोसाइटी एंवं खेल विभाग के संयुक्त सहयोग से विद्यालयों में खेल का प्रोत्साहन मिलने से इस तरह के कदम उठाए गए हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिलाधीशों का सहयोग लिया जाएगा। विद्यालय व गणशिक्षा मंत्री प्रताप जेना की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभागीय सचिव अपराजिता षडंगी, खेल विभाग निदेशक, गणशिक्षा विभाग निदेशक प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक से मिली जानकारी अनुसार विभाग की तरफ से खेल के विकास हेतु हर विद्यालय को 10 हजार रुपये की व्यवस्था की गयी है। ब्लाक स्तर से राज्य स्तर तक विद्यालय सहायता योजना में कार्पोरेट हाउस का सहयोग लिया जाएगा। शिक्षार्थियों के मध्य छिपी खेल प्रतिभा को लोगों के सामने लाने के लिए विभाग के हर संभव कोशिश करने की बात विभागीय सचिव ने कही है। इसके लिए आगामी एक सप्ताह के अंदर एक बैठक बुलाकर एक्शन प्लान तैयार किए जाने की जानकारी मिली है(दैनिक जागरण,भुवनेश्वर,5.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।