गया शहर के टी माडल इंटर स्कूल में इन दिनों इंटरमीडिएट के परीक्षा फार्म भरने का कार्य चल रहा है। छात्रों से फार्म भरने में अधिक शुल्क वसूल करने की सूचना पर जदयू के छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपेंद्र भारती अपने सहयोगी के साथ विद्यालय पहुंच गये। छात्र नेता सोमवार को वहां पहुंचकर अधिक वसूली के संबंध में जानना चाहा। संतुष्ट न होने पर जद यू छात्र प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कुछ समय के लिए जीबी रोड को जाम कर दिया। छात्रों द्वारा जाम के कारण प्रशासन के अधिकारी समेत कई लोग फंस गये। अधिकारी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। जब इसकी सूचना डीएम संजय कुमार सिंह को मिली तो तुरंत डीईओ ब्रजेश कुमार ओझा को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया। जांच उपरांत श्री ओझा ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक इंटर के परीक्षा फार्म भरने के नाम पर 1069 के स्थान पर 1130 रुपये प्रति छात्र की दर से वसूल किया जा रहा है। शिक्षकों ने जांच अधिकारी को बताया कि शिक्षकों की विदाई, बैंक ड्राफ्ट बनाने एवं गया-पटना से आने-जाने का भाड़ा के लिए 61 से 80 रुपये अधिक शुल्क वसूल किया जा रहा है। श्री ओझा ने बताया कि केवल एक छात्र ने निर्धारित शुल्क से 500 रुपये अधिक राशि वसूल करने की बात कही। डीईओ ने अपनी जांच रिपोर्ट अपर समाहर्ता को भेज दी है। वहीं जदयू छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री भारती ने कहा कि उक्त स्कूल में फार्म भरने के नाम पर छात्रों से निर्धारित शुल्क से पांच सौ रुपये अधिक राशि वसूल की जा रही है। साथ ही विद्यालय के शिक्षक ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है। इस संबंध पूछ जाने पर टी माडल इंटर स्कूल के प्रधानाध्यापक रामस्वरूप चौधरी ने कहा कि आज के हंगामा में विद्यालय का कोई भी छात्र नहीं था। विद्यालय के एक शिक्षक के शह पर हंगामा कराया गया। उस शिक्षक ने जिन छात्रों को ट्यूशन पढ़ाते है वहीं छात्रों ने विद्यालय में हंगामा किया और सड़क मार्ग को जाम कर दिया। उन्होंने माना कि फार्म भरने में खर्च के नाम पर कुछ राशि अधिक ली जा रही है। सोमवार तक पांच छात्रों ने इंटर का फार्म भरा है(दैनिक जागरण,गया,30.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।